Home स्पोर्ट्स WI vs IND: अब आउट स्विग की गेंदबाजी को लेकर बढ़ा जसप्रीत...

WI vs IND: अब आउट स्विग की गेंदबाजी को लेकर बढ़ा जसप्रीत बुमराह का आत्मविश्वास…

49
0
SHARE

भारत  के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह हमेशा अपने कौशल को निखारने पर काम करते हैं और इसमें उन्होंने अब आउंटस्विंग गेंदबाजी को जोड़ा है जिसे करने को लेकर वह पिछले साल तक काफी सहज नहीं थे. वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ यहां पहले टेस्ट में छह विकेट चटकाकर बुमराह सबसे कम मैचों में टेस्ट विकेटों का अर्धशतक पूरा करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने. भारत ने यह टेस्ट रविवार को 318 रन से जीता. इंग्लैंड (England Cricket team) में पिछले साल भारत की 1-4 की हार के दौरान गेंदबाजी के संदर्भ में बुमराह ने कहा, ‘पहले मैं इन स्विंग गेंदबाजी करता था लेकिन अधिक टेस्ट मैच खेलने के बाद मुझे आउटस्विंग करने को लेकर अधिक आत्मविश्वास आया, विशेषकर इंग्लैंड दौरे से.’

इस 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 11 टेस्ट के अपने करियर में 20 . 63 के औसत से 55 विकेट चटकाए हैं जबकि इस दौरान उनकी इकोनामी दर सिर्फ 2 . 64 रन प्रति ओवर रही. बुमराह ने कहा, ‘मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. गेंदबाजी इकाई के रूप में हम आक्रामक विकल्पों के साथ आए हैं. मैं और ईशांत शर्मा स्विंग हासिल करने के लिए क्रीज की चौड़ाई का भी इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे हैं. मैं अपनी गेंदबाजी में काफी मेहनत कर रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा खुद को निखारने की कोशिश करता हूं.’

काम के बोझ के प्रबंधन कार्यक्रम के तहत जसप्रीत बुमराह को कैरेबियाई दौरे के सीमित ओवरों के चरण से आराम दिया गया था लेकिन बुमराह ने स्वीकार किया कि वह पहले मैच की पहली पारी में लय में नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘ब्रेक के बाद वापसी करते हुए पहली पारी में मैं लय में नहीं था लेकिन दूसरी पारी में सब ठीक हो गया.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here