Home धर्म/ज्योतिष धन से जुड़ी समस्या नहीं छोड़ रही पीछा गणपति ऐसे करेंगे उद्धार..

धन से जुड़ी समस्या नहीं छोड़ रही पीछा गणपति ऐसे करेंगे उद्धार..

63
0
SHARE

भगवान गणेश अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते. जिस भक्त पर श्रीगणेश की कृपा हो जाए वो संसार के हर परेशानी और बाधा से मुक्त हो सकता है. पार्वती पुत्र गणेश को प्रसन्न करने के लिए और उनसे मनचाहा वरदान पाने के लिए बेहद सरल और सटीक उपाय हैं.

नौकरी में धन की बढ़ोत्तरी का उपाय

1 भगवान गणेश जी के साथ मां लक्ष्मी जी की स्थापना करें

2 गणेश जी और लक्ष्मी जी को गुलाब का इत्र अर्पित करें

3 इसके बाद ॐ गं गणपतये नमः मन्त्र 108 बार जपें

4 यह उपाय हर शुक्रवार को करें और लगातार तब तक करें जब तक कार्य सिद्ध न हो

गणपति बनाएंगे आपको धनवान

ऐसी मान्यताएं हैं कि जहां गणपति होते हैं वहां शुभता और संपन्नता आती है. जीवन में किसी भी प्रकार का संकट श्रीगणेश की कृपा से हर संकट दूर हो जाता है. ज्योतिष के जानकार कहते हैं कि अगर धन से जुड़ी कोई समस्या है, तो वो भी श्रीगणेश की कृपा से दूर हो सकती है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं गणपति से धन प्राप्ति का वरदान पाने के महाउपाय. बुधवार के दिन उत्तम प्रयोगों के जरिए आप धन वैभव का महावरदान पा सकते हैं.

बेवजह धन खर्च को रोकेंगे गणपति

1 अपने घर या व्यापार की पूर्व दिशा की तरफ गणेश जी की पीले रंग की मूर्ति स्थापित करें

2 रोली मौली चावल धूप दीप से पूजन करें और हरी दूर्वा अर्पण करें

3 नित्य प्रातः पीले मोदक चढाएं

4 ‘ॐ हेरम्बाय नमः’ मन्त्र का लाल चंदन की माला से 108 बार जाप करें

5 यह उपाय 27  दिनों तक  लगातार करें आपका बेवजह धन खर्च अवश्य रुकेगा

बीमारी में धन खर्च हो रहा हो तो

1 लाल रंग के भगवान गणेश की स्थापना करें.

2 नित्य प्रातः गणेश जी को 11 लाल पुष्प अर्पित करें

3 इसके बाद  वक्रतुण्डाय हुं मन्त्र का रुद्राक्ष की माला से 108 बार जाप करें

4 यह उपाय लगातार 27 दिनों तक करें

5 ऐसा करने से आपका पैसा बीमारियों पर खर्च होने से रुक जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here