Home Una Special पिकअप पलटी चालक की मौके पर मौत..

पिकअप पलटी चालक की मौके पर मौत..

103
0
SHARE

ऊना। ऊना-हमीरपुर नेशनल हाईवे पर धुंधला में दर्दनाक सड़क हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार आधी रात को हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पहुंची। छपरोह पंचायत के गांव रछोल का मदन लाल (42) पुत्र संसार चंद पिकअप में चंडीगढ़ से हमीरपुर के लिए कुरिअर लाता-ले जाता था। मंगलवार को वह घर से चंडीगढ़ निकला था।

चंडीगढ़ से उसने हमीरपुर के लिए गाड़ी लोड की। हमीरपुर आते वक्त बंगाणा के धुंधला गांव के पास उसने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। गाड़ी सड़क के किनारे पर ही पलट गई। इससे चालक मदन लाल गाड़ी के नीचे आ गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना मंगलवार रात के करीब एक बजे की है। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। हादसे के संबंध में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बंगाणा थाना प्रभारी कमलनैन शर्मा ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here