Home मध्य प्रदेश नेवज नदी में डूबे 3 व्यक्ति रेस्क्यू के लिए पहुंची SDRF टीम..

नेवज नदी में डूबे 3 व्यक्ति रेस्क्यू के लिए पहुंची SDRF टीम..

72
0
SHARE

मध्य प्रदेश में नेवज नदी उफान पर है. शाजापुर के पास सोमवार को आज नेवज नदी में तीन लोग डूब गए. घटना की सूचना पाकर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

बारिश के मौसम में नदियां उफान पर है. ऐसे में लोगों के डूबने की घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं. मध्य प्रदेश में नेवज नदी भी उफान पर है. शाजापुर के पास सोमवार को नेवज नदी में तीन लोग डूब गए. घटना की सूचना पाकर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

पिछले दिनों मध्य प्रदेश के 36 जिले इस समय मूसलाधार बारिश की चपेट रहे. भयंकर बाढ़ के कारण अब तक तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. अभी भी बारिश के कारण नर्मदा, शिवना, बेतवा और ताप्ती नदियों के अलावा कई नदियां और नाले उफन पर हैं. मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कई जिले में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. मध्य प्रदेश में लगातार तेज बारिश के चलते कई इलकों का संपर्क कटा हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here