बाहुबली फ्रेंचाइजी से पैन इंडिया स्टार बने प्रभास की फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. ओपनिंग वीकेंड में साहो ने हिंदी वर्जन में 79.08 करोड़ रुपये कमा लिए. हालांकि प्रभास अपनी ही फिल्म बाहुबली 2 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए मगर साहो का अब तक का कलेक्शन शानदार है.
बॉक्स ऑफिस पर अब तक साहो की सफलता इसलिए भी अहम है, क्योंकि क्रिटिक्स ने मूवी को बेकार बताते हुए इसकी खूब आलोचना की है. ज्यादातर क्रिटिक्स ने साहो की बहुत रेटिंग की. मगर प्रभास के जबरा फैंस को इन रिव्यूज से कोई मतलब नहीं.
बॉक्स ऑफिस कमाई से इतर होकर देखें तो साहो को सोशल मीडिया पर क्रिटिक्स ही नहीं कुछ आम लोगों की भी आलोचना का सामना करना पड़ा. वे प्रभास से पूछ रहे हैं कि ये उन्होंने क्या किया? कइयों ने कहा कि प्रभास की साहो दूसरी रेस 3 (सलमान खान स्टारर) और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (आमिर खान, अमिताभ बच्चन स्टारर) साबित होगी. सोशल मीडिया पर दावा कर दिया गया कि एक्शन एंटरटेनर साहो का हश्र भी सलमान खान की रेस-3 और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जैसा होगा.