Home मध्य प्रदेश CM 14 को करेंगे इंदौर मेट्रो का शिलान्यास भोपाल की तारीख तय...

CM 14 को करेंगे इंदौर मेट्रो का शिलान्यास भोपाल की तारीख तय नहीं…

49
0
SHARE

प्रदेश में मेट्रो का काम जल्द गति पकड़ेगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ 14 सितंबर को इंदौर में मेट्रो के काम का शिलान्यास करेंगे। भोपाल के लिए अभी तारीख तय नहीं हुई है। 19 अगस्त को ही केंद्र सरकार, राज्य सरकार और मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के बीच त्रिपक्षीय एमओयू हुआ है। मेट्रो के पहले चरण में भोपाल में 6941.4 करोड़ रुपए की लागत से 27.87 किमी में दो कॉरिडोर बनेंगे।

एक कॉरिडोर करोंद सर्कल से एम्स तक 14.99 किमी और दूसरा भदभदा चौराहे से रत्नागिरी चौराहे तक 12.88 किमी का होगा। इंदौर मेट्रो के लिए 7500.8 करोड़ रुपए की लागत से 31.55 किमी की रिंग लाइन बनेगी। मेट्रो के लिए 20-20% केंद्र और राज्य सरकार का हिस्सा होगा। शेष 60% राशि लोन ली जाएगी। भोपाल मेट्रो के लिए यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक और इंदौर के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक व न्यू डेवलपमेंट बैंक से ऋण लेना प्रस्तावित है। भोपाल में मेट्रो के करीब 277 करोड़ रुपए के टेंडर हो गए हैं और काम चल रहा है। इंदौर में भी करीब ढाई सौ करोड़ के टेंडर हो चुके हैं। इस बार के बजट में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here