Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में इस बार सामान्य से कम बरसात…

हिमाचल में इस बार सामान्य से कम बरसात…

53
0
SHARE

हिमाचल में इस साल मानसून सीजन के दौरान अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है। एक जून से 10 सितंबर तक सूबे में सामान्य से 11 फीसदी कम बरसात रिकॉर्ड की गई है। कुल्लू, शिमला, ऊना और बिलासपुर जिलों में हालांकि सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है, लेकिन सात जिलों में बादल ज्यादा नहीं बरसे। उधर, करीब एक सप्ताह से बारिश न होने के कारण सूबे के कई इलाकों में उमस बढ़ गई है।

मैदानी इलाकों में गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 सितंबर के बाद हिमाचल से मानसून विदा होने की संभावना जताई है। हालांकि आने वाले दिनों में हल्की बारिश के ही आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार इस साल मानसून सीजन के दौरान हिमाचल में अभी तक 620 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि इस अवधि के दौरान 696 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है।

हालांकि, बिलासपुर में सामान्य से 27, हमीरपुर में 11, कुल्लू में 17, शिमला में 5 और ऊना में 7 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। लेकिन चंबा में सामान्य से 44, कांगड़ा में 24, किन्नौर में 47, लाहौल-स्पीति में 50, मंडी में 12, सिरमौर में 25 और सोलन मेें 19 फीसदी कम बारिश हुई है। साल 2018 के दौरान मानसून सीजन में एक जून से 30 सितंबर तक 927 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी। बीते साल प्रदेश में सामान्य से 21 फीसदी ज्यादा बादल बरसे थे। साल 2017 में सामान्य से 6 फीसदी कम बारिश हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here