Home फिल्म जगत तो इन बातों के लिए भी टोटके करती है सोनम कपूर…

तो इन बातों के लिए भी टोटके करती है सोनम कपूर…

50
0
SHARE

बॉलिवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर अपने स्टाइल स्टेटमेंट्स के लिए चर्चा में रहती हैं. उनका स्टाइल सबसे बेस्ट माना जाता है. अपने आउटफिट्स से लेकर फुटवेअर और उनके लुक में सबकुछ हमेशा टॉप क्लास रहता है.  लेकिन क्या आप जानते हैं, गिफ्ट किए हुए जूतों को लेकर सोनम जरा अंधविश्वासी हैं. जी  हाँ, वो काफी अंधविश्वासी भी हैं जिसके लिए वो कुछ टोटके भी करटी हैं. इसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

दरअसल, एक इंटरव्यू में सोनम ने इस बात का खुलासा किया. सोनम का मानना है कि जब आपको कोई जूते गिफ्ट करता है तो आपको उन्हें टोकन के रूप में ही सही पर कुछ पैसे दे देने चाहिए चाहे 1 रुपया क्यों न दें. इतना ही  नहीं  उनका मानना है कि ऐसा करने से बैड लक नहीं आता. वैसे भारत में कई लोग यह बात मानते हैं और मजेदार बात है कि सोनम उनमें से एक हैं. हो सकता है वो अपनों फिल्मों के लिए भी कुछ टोटके अपनाती हो.

वैसे ही अगर सुपरस्टिशंस की बात करें तो सोनम की अपकमिंग फिल्म द जोया फैक्टर भी इसी थीम पर बेस्ड है. फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार दलकीर सलमान के साथ नजर आएंगी. दलकीर फिल्म कारवां से बॉलिवुड डेब्यू किया था इसमें उनके साथ इरफान खान और मिथिला पाल्कर थीं. अब द ज़ोया फैक्टर में वे सोनम के साथ नज़र आने वाले हैं जो जड़ी ही रिलीज़ होने वाली है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here