Home स्पोर्ट्स WI दौरे से लौटने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का संग...

WI दौरे से लौटने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का संग तस्वीर..

51
0
SHARE

वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग इन दिनों फुर्सत के पल बिता रहे हैं. वेस्टइंडीज से भारत लौटने के बाद विराट ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सोमवार को ही वेस्टइंडीज के दौरे से मुंबई वापस लौटे हैं.

हालांकि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की यह तस्वीर कहां की है यह साफ नहीं है लेकिन दोनों बीच पर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में विराट कोहली जहां शर्टलेस हैं, वहीं अनुष्का शर्मा बिकिनी में हैं. विराट कोहली ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिल का इमोजी बनाया है. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारत का सामना साउथ अफ्रीका के साथ है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज 15 सितंबर से शुरू हो रही है.

सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली में होगा जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 सितंबर बेंगलुरु में खेला जाना है.इस सीरीज से पहले विराट कोहली और पूरी टीम इंडिया 12 सितंबर को दिल्ली आएगी, जहां फिरोजशाह कोटला मैदान में विराट कोहली स्टैंड के अनावरण के समय वे मौजूद रहेंगे. उसके बाद टीम इंडिया धर्मशाला के लिए रवाना होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here