Home Una Special पुलिस भर्ती: 1063 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी साक्षात्कार...

पुलिस भर्ती: 1063 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी साक्षात्कार की प्रक्रिया..

87
0
SHARE

1063 पदों के लिए चल रही सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के परिणाम आने के बाद अब 30 सितंबर से पुलिस मुख्यालय साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू करेगा। मुख्यालय ने सभी जिलों की भर्ती कमेटियों के चेयरमैनों को निर्देश दिए हैं कि वे जिलों में टेस्ट शेड्यूल जारी कर दें।

आईजी ट्रेनिंग हिमांशु मिश्र ने बताया कि पसाक्षात्कार 15 अंक का होगा और पहली बार टैबलेट की मदद से भर्ती कमेटी के सदस्य अंक दर्ज करेंगे। एक बार अंक दर्ज होने के बाद बदले नहीं जा सकेंगे। इंटरव्यू के लिए 12705 ने लिखित परीक्षा पास की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here