टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में यह उपाधी हासिल की. विराट कोहली ने इस मैच में 52 गेंदों का सामना किया जिसमें चार चौके और तीन छक्के की मदद से शानदार 72 रनों की पारी खेली. विराट कोहली अब टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 71 टी-20 मैचों में 2441 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 50.85 की रही. सबसे खास बात यह है कि विराट ने अब तक टी-20 में एक भी शतक नहीं लगाया है. उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन है.
विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. उन्होंने 97 टी-20 मौचों में 2434 रन बनाए हैं. 32.45 की उनकी औसत है. रोहित ने टी-20 में चार शतक जड़ा है. उनका सर्वाधिक स्कोर 118 रन है.