Home स्पोर्ट्स धोनी के संन्यास पर गावस्कर का बड़ा बयान कहा ‘उनका टाइम लगभग...

धोनी के संन्यास पर गावस्कर का बड़ा बयान कहा ‘उनका टाइम लगभग खत्म..

46
0
SHARE

टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है अब टीम मैनेजमेंट को एस एस धोनी के अलावा दूसरे विकल्प तलाशने चाहिए. सुनील गावस्कर ने ये बात एक चैनल से बातचीत के दौरान कही.

गावस्कर ने कहा,”कोई भी नहीं जानता कि MSD के दिमाग में क्या है. केवल वही बता सकते हैं कि वह भारतीय क्रिकेट के साथ अपने भविष्य के बारे में क्या सोचते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह अब 38 वर्ष हो गए हैं. भारत को आगे देखना चाहिए क्योंकि अगले टी 20 विश्व कप तक वह 39 साल के हो जाएंगे”सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ” हर किसी का अपना निजी जीवन होता है. मैं भी धोनी पर पूरा विश्वास करता हूं और दूसरे लाखों प्रशंसकों की तरह मैं भी मानता हूं कि उन्हें बिना किसी दबाव के बाहर जाना चाहिए. उन्हें अपनी शर्तों पर बाहर जाना चाहिए.”

सुनील गावस्कर का बयान ऐसे वक्त में आया है जब एम एस धोनी के संन्यास को लेकर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल बीते विश्व कप में धोनी की स्लो बैटिंग को लेकर कई बार उनकी आलोचना हुई और माना जाने लगा कि विश्व कप खत्म होते ही वह अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे लेकिन उन्होंने अभी तक कोई बयान नहीं दिया.

हाल में ही जब वेस्टइंडीज के खिलाफ और अभी चल रहे साउथ अफ्रीका सीरीज से भी वह बाहर रहे. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने धोनी के संन्यास की बात को खारिज करते हुए कहा था कि उम्र महज एक आकड़ा है. कोहली ने कहा था,” आप चाहे मानें या नहीं अनुभव हमेशा से मायने रखता है. कई खिलाड़ियों ने अतीत में इस बात को साबित किया है कि उम्र महज एक आंकड़ा भर है. यहां तक की धोनी ने भी अपने करियर में इस बात को कई बार साबित किया है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here