ऊना। शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में माता रानी के दर्शन करने के लिए आउट गेट से स्थानीय लोगों के दर्शन पास बनाए जाने की मांग पर डीसी ऊना ने शुक्रवार को इनकार कर दिया। स्थानीय लोगों की इस समस्या का समाधान डीसी भी नहीं निकाल सके। उन्होंने स्थानीय लोगों को हिदायत दी कि भीड़ वाले दिन मंदिर जाने की जरूरत नहीं है। लोगों का कहना है कि चिंतपूर्णी मंदिर में भीड़ तो रोजाना ही रहती है और डीसी की इस तरह की सलाह देना किसी को रास नहीं आ रही है।
लोगों की मानें तो माता रानी के प्रति लोगों की बेहद आस्था व श्रद्धा है और स्थानीय लोग और दुकानदार रूटीन में व मंगलवार व संक्रांति के दिन माता रानी के दरबार जरूर जाते हैं। स्थानीय लोगों व दुकानदारों की पिछले काफी समय से मंदिर प्रशासन से मांग थी कि जिस तह पुजारी वर्ग के आउट गेट से दर्शन पास बने हुए हैं, उसी तरह उनके भी दर्शन पास बनाए जाएं। उधर, डीसी ऊना संदीप कुमार व एसडीएम अंब एस तोरुल रविश ने साफ कहा कि लोकल के दर्शन पास नहीं बनेंगे और बुजुर्ग व दिव्यांग व बीमार श्रद्धालुओं को मंदिर जाने की बिना रोक-टोक अनुमति होगी।