Home राष्ट्रीय बदला अखिलेश का मूड क्या समाजवादी पार्टी में होगी शिवपाल सिंह की...

बदला अखिलेश का मूड क्या समाजवादी पार्टी में होगी शिवपाल सिंह की वापसी…

46
0
SHARE

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने चाचा और जसवंतनगर से पार्टी विधायक शिवपाल सिंह यादव की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की याचिका वापस लेने के संकेत दिये. यहां प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने पूर्व में पार्टी से बगावत करने वाले तत्कालीन राज्यसभा सदस्य अमर सिंह और विधायक नितिन अग्रवाल की सदस्यता समाप्त करने की याचिका नहीं दिये जाने सम्बन्धी सवाल पर कहा, ‘हम सबकी सिफारिश वापस ले लेंगे संतुष्ट! आप कह रहे हैं कि हमने उनके खिलाफ नहीं किया, तो हम सबकी वापस ले लेंगे.’

इस बीच मैनपुरी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि परिवार में एका की पूरी गुंजाइश है और “मेरी ओर से भी पूरी गुंजाइश है. लेकिन साजिश रचने वाले कुछ लोग परिवार को एक नहीं होने दे रहे हैं.”अखिलेश ने एक अन्य सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजे सबके लिये खुले हैं. जो आना चाहे, हम उसे आंख बंद करके पार्टी में शामिल कर लेंगे.

मालूम हो कि विधानसभा में सपा और विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने गत चार सितम्बर को शिवपाल की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की अर्जी दी थी.जसवंत नगर सीट से सपा विधायक शिवपाल ने अखिलेश से तल्खी के बाद सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया था और पिछले लोकसभा चुनाव में सपा के खिलाफ कई जगह प्रत्याशी भी उतारे थे. हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here