Home स्पोर्ट्स नवंबर तक क्रिकेट से दूर ही रहेंगे महेंद्र सिंह धोनी..

नवंबर तक क्रिकेट से दूर ही रहेंगे महेंद्र सिंह धोनी..

46
0
SHARE

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस साल के नवंबर तक क्रिकेट से दूर ही रहेंगे. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, धोनी वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर थे और अब वह साउथ अफ्रीका के साथ जारी लिमिटेड ओवरों की सीरीज में भी नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में धोनी अब विजय हजारे ट्रॉफी और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 घरेलू सीरीज से भी बाहर ही रहेंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि धोनी अब दिसंबर में ही टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. दिसंबर में वेस्टइंडीज की टीम को भारत का दौरा करना है, जहां उसे छह दिसंबर से तीन टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी-20 मैचों की शुरुआत 6 दिसंबर से होगी. सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 8 दिसंबर और तीसरा मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा. टी-20 सीरीज के बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 15 दिसंबर से होगा.

धोनी इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से भारतीय टीम में नजर नहीं आए हैं और अब नवंबर तक भी उपलब्ध नहीं रहने के कारण वह लगभग छह महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे. 37 साल के धोनी को लेकर ऐसी खबरें तब आ रही है जब उनके संन्यास को लेकर अफवाहें उड़ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here