सरकारी बैंकों की 26 व 27 सितंबर को प्रस्तावित हड़ताल टल गई है। अखिल भारतीय बैंक अधिकारी महासंघ के आह्वान पर बैंक के विलय के विरोध में दो दिन हड़ताल का फैसला लिया गया था। महासंघ के महासचिव सौम्य दत्त ने बताया कि वित्त सचिव राजीव कुमार से मुलाकात में सकारात्मक आ्श्वासन मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है। प्रस्तावित हड़ताल टलने से हिमाचल में भी ग्राहकों ने राहत की सांस ली है।
हालांकि, 28 और 29 सितंबर को बैंकों में चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में दो दिन बैंक बंद रहेंगे। नकदी के लिए एटीएम ही विकल्प रहेगा।अखिल भारतीय बैंक अधिकारी महासंघ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र चौहान और महासचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि आश्वासन ने के बाद हड़ताल टाल दी गई है।