Home स्पोर्ट्स भारतीय टीम अगले साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 की...

भारतीय टीम अगले साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेलेगी..

44
0
SHARE

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को अगले साल जनवरी में भारत-श्रीलंका के बीच 3 टी-20 की सीरीज की घोषणा की। बीसीसीआई ने बताया कि श्रीलंकाई टीम अगले साल 5 जवनरी से 10 जनवरी के बीच तीन मैच खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। दूसरा मैच इंदौर में 7 जनवरी और तीसरा मुकाबला 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे के लिए सहमति दे दी है।

दरअसल, 5 से 10 जनवरी के बीच जिम्बाब्वे की टीम भारत दौरे पर आने वाली थी, लेकिन आईसीसी ने उसे प्रतिबंधित कर दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने तारीख और स्थानों में बिना बदलाव किए श्रीलंकाई टीम को बुलाया है।

3 टेस्ट की सीरीज

कब मैच कहां
2 से 6 अक्टूबर पहला टेस्ट विशाखापट्टनम
10 से 14 अक्टूबर दूसरा टेस्ट रांची
19 से 23 अक्टूबर तीसरा टेस्ट पुणे

बांग्लादेश का भारत दौरा (नवंबर 2019)

3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज

कब मैच कहां
3 नवंबर (रविवार) पहला टी-20 दिल्ली
7 नवंबर (गुरुवार) दूसरा टी-20 राजकोट
10 नवंबर (रविवार) तीसरा टी-20 नागपुर
14 से 18 नवंबर पहला टेस्ट इंदौर
22 से 26 नवंबर दूसरा टेस्ट कोलकाता

वेस्टइंडीज का भारत दौरा (दिसंबर 2019)
3 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज

कब मैच कहां
6 दिसंबर (शुक्रवार) पहला टी-20 मुंबई
8 दिसंबर (रविवार) दूसरा टी-20 तिरुअनंतपुरम
11 दिसंबर (बुधवार) तीसरा टी-20 हैदराबाद
15 दिसंबर (रविवार) पहला वनडे चेन्नई
18 दिसंबर (बुधवार) दूसरा वनडे विशाखापट्टनम
22 दिसंबर (रविवार) तीसरा वनडे कटक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here