आतंक के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू पुलिस ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. आठ संदिग्ध आतंकी हिरासत में लिए गए हैं. इन लोगों को सांबा, जम्मू, रामबन और शोपियां से पकड़ा गया है. इनसे लगातार पूछताछ हो रही है. पकड़े गए संदिग्धों पर ट्रक के जरिए जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों तक हथियार पहुंचाने का शक है.
सूत्रों के मुताबिक इनमें से एक इम्तियाज़ है, जिसको पाकिस्तान से लगतार निर्देश मिल रहे थे. पाकिस्तान से आशिक़ हुसैन नाम का शख्स लगातार इम्तियाज़ के संपर्क में था और लगातर निर्देश देता था. इम्तियाज़ शोपियां का रहने वाला है और इसके आतंकियों से पुराने कनेक्शन हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास स्थित आतंकी शिविरों में आतंकवादियों की संख्या बढ़ाने की कोशिशें तेज कर दी है. साथ ही, पाक संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन कर रहा है और घुसपैठियों को जम्मू-कश्मीर में भेजने की कोशिश कर रहा है.