दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दीवाली से पहले एक्स होमगार्ड के लिए तोहफा लेकर आए हैं. संवाददाताओं से बात करते हुए केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में एक्स होम गार्ड की भर्ती होगी. उन्होंने एक्स होमगार्ड के लिए करीब 5700 भर्तियों का ऐलान किया है. 60 साल के कम उम्र वाले व्यक्ति आवदेन कर सकते हैं. सबसे पहले 3 साल और फिर 2 साल के अनुभव वाले आवेदनकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी. सीएम केजरीवाल ने बताया कि सभी ज्वाइनिंग दीवाली से पहले करवाई जाएगी. बस मार्शल के रूप में एक्स होमगार्ड की नियुक्ति होगी.
बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल ने 13 सितंबर को प्रदूषण रोकने के लिए 4 नवंबर से 15 नवंबर तक दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम लाने का ऐलान किया था. इतना ही नहीं, दीवाली के दौरान पटाखें न चलाने के लिए भी अनुरोध किया. दिल्ली सरकार N-95 मास्क खरीदकर लोगों में बांटेगी, जिससे लोग प्रदूषण से बच सकें. अभी 50-60 लाख मास्क खरीदने की योजना है. सीएम केजरीवाल के मुताबिक छोटी दीवाली के दिन लेज़र शो कराएगी, जिसमें फ्री एंट्री होगी. दिल्ली सरकार प्रदूषण के रोकथाम के लिए अन्य साधन भी अपनाएगी.