विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे समेत लाहौल घाटी की चोटियों पर ताजा बर्फबारी के बाद मंगलवार को मौसम खुल गया। मौसम विभाग ने मध्यम पर्वतीय, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार को बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। विभाग के अनुसार राज्य के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले भागों में 14 अक्तूबर तक मौसम साफ रहेगा।
उधर, राजधानी शिमला समेत सूबे के कई भागों में मंगलवार को बारिश के बाद शीत लहर हो गई है। शिमला में न्यूनतम तापमान 12.2, कल्पा 4.6, धर्मशाला 15.2, मनाली 5.4, डलहौजी 12.7 और कु फरी में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।