इंटरनेट सेंसशन तैमूर अली खान का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर हाल ही में ईशा देओल की बेटी राध्या के बर्थडे बैश में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. ऐसे में हमेशा की ही तरह तैमूर को देखते ही पैपराजी के बीच उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की होड़ लग गई. ऐसे में पैपराजी को देखकर तैमूर ने जो रिएक्शन दिया है उसी के कारण ये वीडियो वायरल हो रहा है.
इस दौरान पैपराजी बेहद प्यार के तैमूर की तस्वीरे क्लिक कर रहे थे. तभी रास्ता ब्लॉक होने पर तैमूर ‘एक्सक्यूज मी’ कहते सुनाई दे रहे है. बचकानी प्यारी सी आवाज में तैमूर का ये अंदाज उनके फैंस का खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि ये पहली बार है जब तैमूर इस अंदाज में दिखाई दिए हैं.इसके साथ ही इस दौरान तैमूर की और भी कुछ क्यूट तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं. इस स्टार किड पार्टी में बी टाउन के कई सेलेब्स के बच्चों ने शिरकत की थी. तैमूर की बात करें तो वो पैदाइश के साथ ही लाइमलाइट में रहते हैं. तैमूर भी अब इतनी सी उम्र में लाइमलाइट को अच्छे से हैंडल करना सीख गए हैं. बताते चलें कि ईशा देओल और भरत तख्तानी की बेटी राध्या का दूसरा बर्थडे था