Home हिमाचल प्रदेश रोहतांग समेत लाहौल-किन्नौर की चोटियों पर हिमपात, केलांग का पारा माइनस में...

रोहतांग समेत लाहौल-किन्नौर की चोटियों पर हिमपात, केलांग का पारा माइनस में पहुंचा..

43
0
SHARE

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग और मनाली-लाहौल की चोटियों पर पिछले तीन दिनों से हिमपात हो रहा है। शनिवार रात को फिर ताजा बर्फबारी हुई और ऊंची चोटियां बर्फ से सफेद हो गई हैं। कुंजुम दर्रा व बारालाचा सहित सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा, चंद्रखनी समेत पार्वती घाटी और ग्रेट हिमायलन नेशनल पार्क की पहाड़ियों में हिमपात हुआ है। पहाड़ों में रोज बिगड़ते मौसम से कुल्लू और जनजातीय जिला में ठंड ने दस्तक दे दी है। जिला मुख्यालय केलांग का पारा -0.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

उधर, किन्नौर की ऊंची चोटियों में भी हल्का हिमपात हुआ। जिले के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई। शनिवार रात किन्नर कैलाश, छितकुल की थौला पहाड़ी, जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के सामने झोरखंडन, नाको का रियोपुरगिल, बटसेरी का सिंगन, सांगला कंडा, निचार कंडा, भावावैली की ऊंची पहाड़ियों सहित अधिकांश ऊंची चोटियों में बर्फ गिरी।निचले क्षेत्रों रिकांगपिओ, पोवारी, कड़छम, चोलिंग, टापरी, भावानगर, तरांडा, निगुलसरी और चौरा सहित अन्य इलाकों में बारिश होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। राजधानी शिमला समेत मैदानी इलाकों में रविवार को दिनभर धूप खिली रही। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 22 से 24 अक्तूबर तक फिर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इसके बाद फिर मौसम साफ रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here