इंदौर . बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र निर्मित होने की वजह से महाराष्ट्र, मप्र में कहीं-कहीं बारिश हो रही है। मंगलवार को शहर के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश हुई। धनतेरस से दीपावली तक बादल बने रहेंगे। दीपावली पर बारिश होने के 55 फीसदी आसार हैं। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के मुताबिक 27 अक्टूबर को इंदौर सहित कई जिलों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
मंगलवार को आधे से ज्यादा शहर में करीब 32 मिनट तक हल्की बारिश होती रही। शुरुआत 11 बजे से हुई। पहले बूंदाबांदी फिर रिमझिम बारिश का दौर चला। इस साल अक्टूबर में अब तक सवा इंच पानी गिर चुका है। माह के अंत में और पानी गिरा तो आंकड़ा दो इंच तक पहुंच सकता है। इसके पहले 2013 में अक्टूबर इतना भीगा था। तब दो इंच से ज्यादा पानी गिरा था।