Home मध्य प्रदेश छह घंटे में बरस गया तीन इंच से ज्यादा पानी, पांच साल...

छह घंटे में बरस गया तीन इंच से ज्यादा पानी, पांच साल पुराना रिकॉर्ड भी टूटा..

27
0
SHARE

दीपावली पर रिमझिम से तर हाेने वाले भाेपाल में सोमवार को गाेवर्धन पूजा के दिन भी जमकर बारिश हुई। शाम 5:30 से रात 11:30 बजे तक छह घंटे में ही तीन इंच से ज्यादा (76 मिमी) पानी बरस गया। इस दाैरान 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। इससे पांच साल पुराना अक्टूबर में एक दिन की बारिश का रिकॉर्ड भी टूट गया। तब 2014 में 19 अक्टूबर काे 35 मिमी बारिश हुई थी।

माैसम केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि मंगलवार से बुधवार सुबह तक भाेपाल समेत संभाग के कई हिस्साें में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हाेने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here