Home राष्ट्रीय पश्चिम बंगाल: कोलकाता में CPI के वरिष्ठ नेता गुरुदास दासगुप्ता का निधन,...

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में CPI के वरिष्ठ नेता गुरुदास दासगुप्ता का निधन, फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे..

32
0
SHARE

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गुरुदास दासगुप्ता का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया है. पार्टी ने यह जानकारी दी है. गुरुदास दासगुप्ता 83 साल के थे. दासगुप्ता के परिवार में पत्नी और एक बेटी है.

बताया जा रहा है कि गुरुदास दासगुप्ता पिछले कुछ महीने से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे. पश्चिम बंगाल में सीपीआई के सचिव स्वपन बनर्जी ने यह जानकारी दी है. बनर्जी ने कहा, “कोलकाता स्थित अपने निवास पर सुबह छह बजे दासगुप्ता का निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे.’’बताया जा रहा है कि खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने पार्टी के सभी पद छोड़ दिए थे लेकिन वे सीपीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य थे. दासगुप्ता को 1985 में राज्य सभा के लिए चुना गया था. वह साल 2004 में पांसकुड़ा और साल 2009 में घाटल सीट से लोकसभा चुनाव जीते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here