Home हिमाचल प्रदेश स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मामला: आरोपी शिक्षक को मिली जमानत..

स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मामला: आरोपी शिक्षक को मिली जमानत..

47
0
SHARE

देश हाईकोर्ट ने रोहड़ू उपतहसील के एक सरकारी स्कूल में आठ छात्राओं से छेड़खानी और अश्लील व्यवहार संबंधी मामले में आरोपी शिक्षक को सशर्त अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है। न्यायाधीश सीबी बारोवालिया की एकल पीठ ने प्रार्थी की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किए।

कोर्ट ने प्रार्थी को 25 हजार के निजी मुचलके एवं इसी राशि के सिक्योरिटी बांड भी भरने के आदेश दिए हैं। प्रार्थी को जांच अधिकारी के समक्ष भी हाजिर रहने के आदेश दिए गए हैं। मामले के अनुसार 23 अक्तूूबर को स्कूल की आठ छात्राओं ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ  छेड़छाड़ व अश्लील व्यवहार की शिकायत की थी।

इसके बाद स्कूल की यौन उत्पीड़न कमेटी ने शिक्षक को दोषी पाया था। 25 अक्तूबर को प्रिंसिपल ने आरोपी के खिलाफ  पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में आरोपी शिक्षक पर छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले पर सुनवाई 14 नवंबर को होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here