हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक 18 नवंबर को बुलाई गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं। इनमें ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से संबंधित निर्णय भी हो सकते हैं। निवेशकों के लिए निवेश का रास्ता सरल करने की कई नीतियों और योजनाओं पर भी फैसला हो सकता है। विभिन्न विभागों में चल रहे रिक्त पद भरने का भी निर्णय हो सकता है।