भारत के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम में शाहबाज नदीम की जगह इंशात शर्मा को मौका दिया गया है. शाकिब अल हसन के नहीं होने के चलते बांग्लादेश मोमीनुल हक की कप्तानी में पहला टेस्ट खेल रही है. भारतीय टीम की नज़र सीरीज जीतकर टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत करने पर है.
बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल ने कहा, “पिच सख्त है इसलिए हमने पहले बल्लेबाजी करना चुना. यह चौथी पारी में टूट भी सकती है. बांग्लादेश की कप्तानी करना सम्मान की बात है. कुछ ही लोगों को यह मौका मिलता है.” शाकिब अल हसन के मैच फिक्सिंग में फंस जाने के कारण मोमिनुल को कप्तानी का मौका मिला है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की अंतिम-11 से इस मैच में एक बदलाव किया है. शाहबाज नदीम के स्थान पर इशांत शर्मा टीम में आए हैं.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह पिच की स्थिति को देखते हुए पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. उन्होंने कहा, ”पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद करेगी, इसलिए हमने टीम में तीन तेज गेंदबाज रखने का फैसला किया है. दूसरे दिन से यह ट्रेक बल्लेबाजी के लिए बेहद मददगार साबित होने वाला है. तीसरे दिन से स्पिनर्स को मदद मिलेगी. इसी के मद्देनज़र दो स्पिनर भी रखे गए हैं.
बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश का यह पहला मैच है, जबकि टीम इंडिया 240 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतकर टीम इंडिया के पास टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति और मजबूत करने का मौका है.
टीम
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा.
बांग्लादेश: मोमिनुल हक (कप्तान), इमरूल कायेस, शादमान, मोहम्मद मिथुन, मुश्फीकुर रहीम, महामुदुल्लाह, लिटन दास, मेहेदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, अबु जायेद, इबादोत