Home राष्ट्रीय आज से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र PM ने कहा...

आज से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र PM ने कहा सभी दलों की भागीदारी जरूरी..

39
0
SHARE

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार यानी आज से शुरू हो रहा है, जो 13 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान सुस्त होती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों के संकट और जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक नेताओं की हिरासत को लेकर बात हो सकती है.  महाराष्ट्र की अस्थिर राजनीतिक स्थिति की पृष्ठभूमि को लेकर भी चर्चा होगी. जहां सत्तारूढ़ बीजेपी लंबे समय से सहयोगी रही शिवसेना से अलग हो गई है. अब यहां सरकार गठन के लिए शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन द्वारा एकजुट होने के लिए तैयार है. इस सत्र में जिन प्रमुख विधेयकों पर चर्चा होनी है उनमें नागरिकता संशोधन विधेयक शामिल है, जिसे सरकार अपने पिछले कार्यकाल में पारित नहीं करा पाई थी. यह एक ऐतिहासिक सत्र होगा क्योंकि इस बार राज्यसभा की  250 वीं बैठक होगी.

पीएम मोदी ने कहा, ‘यह बेहद महत्वपूर्ण सत्र है. इसमें सभी दलों की भागीदारी जरूरी है. उम्मीद है कि सकारात्मक नतीजे निकलेंगे. यह सत्र विकास को गति देने वाला होगा.’ पीएम ने कहा, ‘उत्तम से उत्तम बहस होनी चाहिए. संसद में बेहतर वाद-विवाद और संवाद हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here