हिमाचल कैबिनेट की बैठक दो दिसंबर को राज्य सचिवालय में चार बजे बुलाई गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में विभिन्न मसलों पर चर्चा होगी। नौ दिसंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा शीत सत्र मेें पेश किए जाने वाले विधेयकोें के ड्राफ्ट पर भी मंत्रणा संभव है। कैबिनेट बैठक में हिमाचल प्रदेश से निवेश को सरल बनाने से संबंधित कई निर्णय संभावित हैं। शिक्षकों की भर्ती से संबंधित फैसला भी मंत्रिमंडल की बैठक में जा सकता है।