Home मध्य प्रदेश कार सवार दोनों लोगों ने सीट बेल्ट बांध रखा था इसलिए कोई...

कार सवार दोनों लोगों ने सीट बेल्ट बांध रखा था इसलिए कोई घायल नहीं हुआ…

33
0
SHARE

आष्टा से गुना की तरफ जा रही कार सवार तेज रफ्तार में मवेशी को बचाने में असंतुलित होकर ट्रैक्टर में जा घुसी, कार सवार दोनों लोगों के सीट बेल्ट लगे होने से घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। सुबह 7 बजे शुजालपुर के जेठड़ा जोड़ पर आष्टा की तरफ से आ रही कार मवेशी बचाने में असंतुलित होकर मार्ग किनारे हवा भरवाने के लिए खड़े हुए ट्रैक्टर से जा टकराई। जेठड़ा निवासी चंद्र सिंह राजपूत के ट्रैक्टर में भी इस घटना से नुकसान हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना में कार सवार संदीप राठौर निवासी आष्टा व उनके साथी को कोई चोट नहीं आई है। दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता होने की वजह से पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद जिसने भी देखा सिर्फ यही कहा कि सीट बेल्ट लगे होने से कार सवार सुरक्षित बच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here