Home धर्म/ज्योतिष दिसंबर के महीने में पड़ने वाले व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट…

दिसंबर के महीने में पड़ने वाले व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट…

29
0
SHARE

साल 2019 के आखिरी महीने की शुरुआत हो चुकी है. दिसंबर के महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं. पहले से ही त्योहारों की जानकारी रखने से उनसे जुड़ी तैयारियां करने में मदद मिलती है. आइए जानते हैं दिसंबर के महीने में कौन-कौन से त्योहार मनाए जाएंगे.

दिसंबर के व्रत-त्योहार

3 दिसंबर- सूर्य सप्तमी व्रत, पंचक

4 दिसंबर- बुधाष्टमी पर्व, मासिक दुर्गाष्टमी, पंचक

5 दिसंबर- महानंदा नवमी, कल्पादि नवमी, पंचक

6 दिसंबर- डॉ. अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस

7 दिसंबर-पंचक समापन

8 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी, मौनी एकादशी, गीता जयंती

9 दिसंबर- सोम प्रदोष व्रत, मत्यस्य द्वादशी, दान द्वादशी (उड़ीसा), भरणी दीपम

10 दिसंबर- पिशाचमोचन श्राद्ध, कपर्दीश्वर महादेव दर्शन, कृतिका दीपम (दक्षिण भारत)

11 दिसंबर- पूर्णिमा नाम, श्रीदत्त जयंती

12 दिसंबर- मार्गशीष पूर्णिमा, अन्नपूर्णा जयंती, त्रिपुर वैभव जयंती.

13 दिसंबर- पौष महीना शुरू

15 दिसंबर- गणेश संकष्टी चतुर्थी, पारसी अमर्दाद महीना शुरू

16 दिसंबर- धनु संक्रांति, खरमास शुरू

19 दिसंबर- कालाष्टमी

21 दिसंबर- पौष दशमी (जैन धर्म)

22 दिसंबर- सफला एकादशी व्रत, उत्तरायण प्रारंभ, सौर शिशिर ऋतु प्रारंभ

23 दिसंबर- सोम प्रदोष व्रत, अयन करिदिवस

24 दिसंबर- मासिक शिवरात्री व्रत, शिव चतुर्दशी व्रत

25 दिसंबर- क्रिसमस, दर्शवेला अमावस्या.

26 दिसंबर- पौष अमावस्या, जोर मेला शुरू (पंजाब), सूर्य ग्रहण

27 दिसंबर- चंद्र दर्शन, मंडला पूजा

28 दिसंबर- जोर मेला समापन (पंजाब)

30 दिसंबर- पंचक प्रारम्भ, विनायक गणेश चतुर्थी व्रत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here