Home फिल्म जगत शाहरुख खान को मिल गया नया प्रोजेक्ट..

शाहरुख खान को मिल गया नया प्रोजेक्ट..

39
0
SHARE

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पा रही हैं. साल 2018 में आई उनकी फिल्म जीरो भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी. इसके बाद से किंग खान की फिलहाल कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है और ना ही वे किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. मगर शाहरुख के प्रशंसकों को हमेशा ही इस बात का इंतजार रहता है कि उनके फेवरेट स्टार का अपकमिंग प्रोजेक्ट क्या है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख एक बड़े बजट में बन रही कॉमिक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान ने एक स्टाइलिश एक्शन फिल्म साइन की है जिसकी शूटिंग साल 2020 में की जाएगी. अभी तक शाहरुख ने इस तरह की फिल्में नहीं की हैं. फिल्म की शूटिंग शाहरुख खान के ही प्रोडेक्शन हाउस के तहत की जाएगी और इसकी शूटिंग भारत और भारत के बाहर की जाएगी. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए विदेश से किसी स्टंटमैन को क्रू में शामिल किया जा सकता है. फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल की जा रही है जिसके बाद इसकी शूटिंग लोकेशन फाइनल की जाएगी. फिल्म में किसी बड़ी एक्ट्रेस को कास्ट करने की बात चल रही है.बता दें कि अपने 54वें जन्मदिन पर शाहरुख ने इस बात की घोषणा की थी कि वे किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकते हैं. अब रिपोर्ट्स से तो यही लग रहा है कि शाहरुख इस फिल्म में काम करते नजर आएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म साल 2021 में रिलीज होगी. इस फिल्म के अलावा साल 2020 में भी शाहरुख की एक फिल्म के रिलीज होने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here