Home Una Special ऊना में बूंदाबांदी दूसरे दिन भी हवाई उड़ानें ठप..

ऊना में बूंदाबांदी दूसरे दिन भी हवाई उड़ानें ठप..

20
0
SHARE

प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। रोहतांग में 15, कोकसर में नौ और केलांग में पांच सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई। चंबा में बारिश और शिमला-ऊना में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार को प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल-स्पीति में बारिश-बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

रविवार से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। शुक्रवार को खराब मौसम के चलते गगल हवाई अड्डे से लगातार दूसरे दिन हवाई उड़ाने ठप रहीं। मौसम के बिगड़े मिजाज से एक बार फिर कुल्लू और लाहौल में शीतलहर बढ़ गई है। लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

घाटी की पहाड़ियों के साथ रिहायशी इलाके भी बर्फ से लकदक हो गए हैं। बर्फ से बंद पड़े जिला मुख्यालय केलांग के रास्तों से बर्फ हटाने के लिए लोग खुद जुट गए हैं। कुल्लू में भी लोग ठंड के चलते घरों में ही दुबकने को मजबूर है। जिला चंबा में शुक्रवार को सुबह के वक्त आंशिक धूप के बाद हल्की बारिश हुई। ऊना और शिमला में सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई। दिन के समय शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।

धूप खिलने से अधिकतम तापमान में हल्का सुधार हुआ है। शुक्रवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 20.0, हमीरपुर में 19.4, सोलन में 19.0, सुंदरनगर में 18.0, भुंतर में 17.7, कांगड़ा में 16.2, नाहन में 16.7, ऊना में 15.8, शिमला में 15.2, धर्मशाला में 8.8 और केलांग में 1.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। उधर, वीरवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 6.0, कल्पा में 0.7, मनाली में 2.0, मंडी में 2.6, धर्मशाला में 2.1 और शिमला में 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

धुंध के चलते शुक्रवार को भी गगल एयरपोर्ट में हवाई सेवाओं पर असर देखने को मिला। शुक्रवार को भी गगल एयरपोर्ट पर हवाई उड़ानें बाधित रहीं। कोई भी उड़ान न तो दिल्ली से गगल आ सकी और न ही गगल से दिल्ली जा सकी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मौसम खराब होने और धुंध के कारण विजिबिलिटी में कमी दर्ज की गई, जिसके चलते हवाई उड़ानों को रद्द करना पड़ा। गगल एयरपोर्ट के यातायात प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह खराब मौसम के कारण न तो स्पाइस जेट का विमान दिल्ली से गगल आया और न ही एयर इंडिया का विमान आने से गगल से चंडीगढ़ की उड़ान हो सकी। उड़ान न होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here