Home मध्य प्रदेश जानिए जेल में क्यों जाना चाहती हैं पूर्व CM उमा भारती..

जानिए जेल में क्यों जाना चाहती हैं पूर्व CM उमा भारती..

18
0
SHARE

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने मंगलवार को ट्वीट कर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ जेल जाने की बात लिखी है.दरअसल, हाल ही में कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में प्रशासन की ओर से भाजपा नेताओं को नोटिस भेजे जाने पर संभाग आयुक्त के आधिकारिक निवास पर धरना दिया था. इसके लिए कैलाश विजयवर्गीय और क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी पर मंगलवार को उमा भारती ने एक के बाद एक छह ट्वीट किए.

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लिखा कि ‘मैं पिछले 7 दिनों से भोपाल में हूं, आप सबको पता है कि मेरे बाएं पांव के पंजे में दो फ्रैक्चर होने के बाद भोपाल में अभी प्लास्टर कटा है, तथा अभी तीन महीने के लिए मेरी सीमित गतिविधियां हैं. पिछले कुछ दिनों से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जी के द्वारा इंदौर में हो रहे अन्याय के खिलाफ, पर दिए गए बयान पर भारी प्रतिक्रियाएं हो रही हैं. इस तरह की कार्यवाही के खिलाफ कैलाश जी ने इंदौर में बोला है वह पूरे प्रदेश में हो रहा है इसीलिए कैलाश जी की आवाज़ पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं की भावना है. कैलाश जी एवं उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है तथा सरकार की तरफ से यह बयान आया है कि उनको उनके साथियों के साथ जेल भेजा जा सकता है.’

उमा ने आगे लिखा, ‘कैलाश जी इंदौर के गरीबों के रक्षक, इंदौर की शान है उनने जो बात कही वह वैसी ही है जैसी कि दुष्यंत कुमार ने अपनी ग़ज़ल में लिखा है ” मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए” कांग्रेस के नेता दुष्यंत कुमार की इन लाइनों का क्या अर्थ निकालेंगे.’आखिरी ट्वीट में उमा भारती ने लिखा, ‘कैलाश जी एवं उनके साथियों पर की गई कोई भी अनुचित कार्यवाही भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी, मध्य प्रदेश की भाजपा का  कोई भी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा, हम सब कैलाश जी के साथ जेल जाएंगे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here