Home हेल्थ ठण्ड के दिनों में एनर्जेटिक बने रहने के लिए काम आएंगे ये...

ठण्ड के दिनों में एनर्जेटिक बने रहने के लिए काम आएंगे ये काम जाने..

19
0
SHARE

आप अपने अच्छे दिन और एक एनर्जेटिक दिन की शुरुआत , सुबह की शुरुआत कुछ अच्छे कामों से करते हैं तो बेसक आपका दिन बेहतर होता है।  एक बेहतर दिन की शुरुआत करने के लिए आपको किसी चीज का इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि एक अच्छे और एनर्जेटिक दिन की शुरुआत करने के लिए आपके अपने घर से कोई अच्छा विकल्प नहीं है।  आप अपने अच्छे दिन और एक एनर्जेटिक दिन की शुरुआत कुछ इस तरह से कर सकती है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे  सुबह की आदतें जो आपके दिन को बनाते हैं बेहतर और एनर्जेटिक-

भारत में अगर आप किसी आकड़े को उठा के देखेंगी तो आप खुद अंदाजा लगा सकती है की अभी वही सफल है जो किसी भी काम को करने के लिए सुबह-सुबह अपने विस्तार से उठ जाता है।  भारत में लगभग 60 प्रतिशत ही सुबह जल्दी से उठते हैं। जल्दी उठने का मतलब सिर्फ बेड को छोड़ना नहीं होता है बल्कि अपने दिन की शुरुआत बेहतर ठंग से करने का होता है।  जितना हो सके सुबह जल्दी से उठे।

अगर अपने दिन की शुरुआत एक बेहतर ठंग से करना है तो सुबह-सुबह विस्तार से उठाते ही अपनी बड़ों का आशीर्वाद ज़रूर ले।  बड़ों का आशीर्वाद लेना ही आपके दिन की शुरुआत एनर्जेटिक बनता है।  वही घर में अपने से छोटे को स्नेह हौर प्यार देना भी आपके दिन को बेहतर बनता है। सुबह-सुबह की बड़े और छोटे से प्यार लेना और प्यार देना आपके दिन को ज़रूर एनर्जेटिक बनाएंगी।

एक्सरसाइज और मेडिटेशन दिनभर काम करने का उत्साह बना रहता है। जितना हो सके सुबह उठे और एक्सरसाइज और मेडिटेशन करना जैसे काम ज़रूर करें। एक्सरसाइज और मेडिटेशन आपके दिन की शुरुआत में हेल्प तो करता ही साथ में आपको स्टॉन्ग और हेल्थी भी रखता है। तो आज से ही एक एनर्जेटिक और सफल दिन की शुरुआत करने के लिए एक्सरसाइज और मेडिटेशन  अपने दिचर्या में ज़रूर शामिल।

 ब्रेक फ़ास्ट टेबल पर पुरे फैमली के साथ बैठना आपके अंदर एक आत्मविश्वास पैदा करता है जो आपके दिन को एनर्जेटिक बनता है। पुरे फॅमिली के साथ टेबल पर एक साथ नास्ता करना और अपने काम को लेकर फैमिली से बाथ करना   जितना हो सके ब्रेक फ़ास्ट टेबल पर अपने  बड़ों से सलाह ले कि कैसे इस काम को किया जा सकता है और कैसे नहीं।  ऐसे में होता है कि जब अपने फैमिली मेंबर सदस्य से प्यार कर आशीर्वाद मिलेगा तो अमूमन आपके अंदर का एनर्जेटिक भाव बहार आएगा जो आपके दिन को बेहतर बनाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here