Home राष्ट्रीय JNU हिंसा के 3 दिन बाद भी दिल्ली पुलिस खाली हाथ, पोस्टर...

JNU हिंसा के 3 दिन बाद भी दिल्ली पुलिस खाली हाथ, पोस्टर जारी कर लोगों से सबूत देने को कहा..

15
0
SHARE

 राजधानी दिल्ली में मौजूद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रों और शिक्षकों को पीटने वाले नकाबपोश बदमाशों का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. हिंसा के तीन दिन बाद भी दिल्ली पुलिस के हाथ खाली हैं. अब पुलिस ने दोषियों को पकड़ने के लिए पोस्टर जारी करके लोगों से सबूत देने को कहा है. जेएनयू में रविवार 5 जनवरी को हमला हुआ था.

जेएनयू हिंसा की जांच एसआईटी कर रही है. इस जांच के बीच पुलिस ने एक पब्लिक अपील जारी की है. पुलिस ने इस अपील के माध्यम से लोगों से मदद मांगी है. दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि 5 जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा के जो भी गवाह हैं या फिर जिसके पास इस हिंसा से जुड़ी कोई जानकारी है, वह 7 दिन के अंदर इसके बारे में जेएनयू कैंपस के एडमिन ब्लाक में आकर एसआईटी को बता सकते हैं. इसके अलावा पुलिस ने दो नंबर 8750871239 और 8750871241 भी जारी किए हैं.

बता दें कि D क्राइम ब्रांच अब तमाम वायरल वीडियो और अन्य तकनीक की मदद से पहचान करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि क्राइम ब्रांच को लग रहा है कि इस पूरी हिंसा को एक सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है.

दरअसल रविवार 5 जनवरी की पेरियार हॉस्टल, साबरमती हॉस्टल, जेएनयू टी प्वाइंट, 24 सेवन ढाबा पर नकाब पहने लोगों ने मारपीट और तोड़फोड़ की थी. इससे पहले दिन में नए सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन को लेकर भी लेफ्ट और एबीवीपी का छात्रों के बीच एडमिन ब्लॉक के बाहर झड़प हुई थी. इस हिंसा को लेकर अब तक कई मोबाइल फुटेज सामने आ चुकी हैं. पुलिस इन सबकी जांच कर रही है.वायरल हुए कुछ वहाट्सऐप मैसेज भी संदेह के घेरे में हैं. अब तक जितने भी सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं उससे नकाबपोशों की पहचान जाहिर नहीं हो पा रही है. इसलिए पुलिस ने ये अपील जारी करके लोगों से मदद मांगी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here