Home धर्म/ज्योतिष चंद्र ग्रहण का आपकी राशि पर क्या होगा असर करें इन मंत्रों...

चंद्र ग्रहण का आपकी राशि पर क्या होगा असर करें इन मंत्रों का जाप..

17
0
SHARE

साल का पहला चंद्र ग्रहण मिथुन राशि और पुनर्वसु नक्षत्र में लगेगा. भारतीय समय अनुसार यह ग्रहण 10 जनवरी रात 10:37 से शुरू होकर 11 जनवरी सुबह 2:45 तक रहेगा. चंद्र ग्रहण का हमारे मन मस्तिष्क पर काफी प्रभाव पड़ता है. माना जाता है कि ग्रहण का प्रभाव एक पक्ष तक यानी 15 दिन तक रहता है. आइए जानते हैं कि सभी राशियों पर चंद्र ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ेगा.

किस राशि पर ग्रहण के क्या परिणाम होंगे?

मेष- रुके हुए काम पूरे होंगे और करियर में बदलाव हो सकता है. ॐ आदित्याय नमः का जाप करें.

वृष- व्यर्थ की चिंताएं बढ़ेंगी. आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव करें. ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें.

मिथुन- वैवाहिक जीवन और साझेदारी का ध्यान रखें. धन के मामलों में सावधानी रखें. ॐ बृं बृहस्पतये नमः का जाप करें.

कर्क- प्रेम और विवाह के मामलों में समस्या करियर में बदलाव के योग हैं. ॐ ऐं गुरुवे नमः का जाप करें.

सिंह- रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर की स्थिति में लाभ और सुधार होगा. आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें.

कन्या- चोट चपेट से बचाव करें, नौकरी में समस्या आ सकती है. ॐ बृं बृहस्पतये नमः का जाप करें.

तुला- करियर में अचानक समस्या आ सकती है, संपत्ति के मामलों में सावधानी रखें. ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें.

वृश्चिक- पारिवारिक और आंखों की समस्या के योग हैं, वाणी और क्रोध के कारण समस्या हो सकती है. ॐ रां राहवे नमः का जाप करें.

धनु- जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here