हिमाचल के शिमला जिले की तहसील कोटखाई के प्रेमनगर में भीषण अग्निकांड से व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ है। देररात भड़की आग से पांच दुकानें, दो स्टोर, पंचायतघर, उचित मूल्य की दुकान, डाकघर, क्लिनिक व दो मकान जलकर राख हो गए हैं।
आग्निकांड से लाखों रुपये के नुकसान हुआ है। अचानक भड़की आग से प्रेमनगर बाजार में अफरातफरी मच गई। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई और लोगों ने स्वयं भी आग बुझाने की कोशिश की।हरि गोपाल, पंकज और बालक राम का का मकान, पूर्ण चंद का ढाबा, सही राम की दुकान आग की भेंट चढ़ गई। इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने कहा कि आकलन किया जा जा रहा है।