Home फिल्म जगत दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ ने एक हफ्ते में किया शानदार प्रदर्शन…

दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ ने एक हफ्ते में किया शानदार प्रदर्शन…

12
0
SHARE

दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ ने सिनेमाघरों में अपना दमदार प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. विवादों में घिरे होने के बावजूद फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है. हालांकि, फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है और इसके बाद भी फिल्म अभी तक 30 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक छपाक ने बीते दिन 1.25 से 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, ऐसे में फिल्म सात दिनों में 28 से 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक दीपिका पादुकोण की छपाक समान स्तर से सिनेमाघरों में कमाई कर रही है. इसके आंकड़ों में न तो उछाल देखने को मिल रहा है और न ही फिल्म की कमाई में कोई कमी आई है. बता दें, दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक ने पहले दिन 4.77 करोड़, दूसरे दिन 6.90 करोड़, तीसरे दिन 7.35 करोड़, चौथे दिन 2.35 करोड़, पांचवें दिन 2.55 करोड़ और छठे दिन 2.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

‘छपाक का कहानी मालती यानी दीपिका पादुकोण की है. जो एसिड अटैक सरवाइवर है और इस घटना के बावजूद अपनी जिंदगी की जंग को पूरी ताकत और हिम्मत के साथ लड़ रही है. मालती की इस जंग में उसके साथी हैं अमोल (विक्रांत मैसे) और उनकी वकील (मधुरजीत सर्गी) हैं. इस तरह फिल्म की कहानी कहीं भी अत्यधिक नाटकीय नहीं होती और मालती के संघर्ष और इच्छाशक्ति की ओर इशारा करती है. इस तरह मेघना गुलजार ने पूरी कहानी को कहीं भी उपदेशात्मक नहीं होने दिया है. यही बात ‘छपाक’ की खासियत भी बनकर उभरती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here