Home फिल्म जगत सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज..

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज..

16
0
SHARE

बॉलीवुड के पसंदीदा जोड़ियों में से एक सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लव आजकल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लव आजकल 2 के फर्स्ट लुक ने तो इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाई ही थी, अब ट्रेलर ने सारा और कार्तिक को एक साथ देखने के लिए फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया है. ट्रेलर पर फैंस के रिएक्शन्स को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे फैंस उन्हें साथ में पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हों. सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की कैमेस्ट्री ने ट्रेलर में धमाल मचाकर रख दिया है.

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की ‘लव आजकल’ इसी साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हो रही है. फैंस को दोनों की ही फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म में सारा और कार्तिक के साथ बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. रोमांटिक ड्रामा आधारित इस फिल्म को इम्तियाज अली के निर्देशन में तैयार किया जा रहा है. बता दें कि सारा और कार्तिक की यह फिल्म दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की लव आजकल का सीक्वल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here