अजय देवगन काजोल और सैफ अली खान की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तलहका मचा रखा है. फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म ने आठ दिन में लगभग 130 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. इस तरह इस वीकेंड में तान्हाजी की 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेने की उम्मीद है.
अजय देवगन की ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने शुक्रवार को 15.10 करोड़, शनिवार को 20.57 करोड़, रविवार को 26.26 करोड़, सोमवार को 13.75 करोड़, मंगलवा को 15.28 करोड़, बुधवार को 16.72 करोड़ रुपये और गुरुवार को 11.23 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन शुरुआती अनुमान के मुताबिक, ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ ने शुक्रवार को लगभग 12 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने आठ दिन में लगभग 130.91 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.