Home खाना- खज़ाना ओल्ड स्टाइल में मेग्गी खाकर बोर हो गए है तो ट्राई करे...

ओल्ड स्टाइल में मेग्गी खाकर बोर हो गए है तो ट्राई करे ये नया स्टाइल…

10
0
SHARE

हम उससे बोर हो जाएंगे। तो आपकी फेवरेट मैगी की अलग-अलग रेसिपी क्यों न बनाई जाए। आज बात करते हैं मैगी बनाने के 6 अलग-अलग रेसिपी।

सूपी मसाला मैगी- 

आवश्यक सामग्री-

1 मैगी का पैकेट
1 चम्मच तेल
बारीक कटा हुआ लहसुन
1 चम्मच मटर
1 लंबे साइज में कटा हुआ प्याज
1 चम्मच शिमला मिर्च
1 चम्मच बारीक कटी गाजर
1/4 चम्मच (रेड चिली सॉस, टोमैटो सॉस, सोया सॉस और ग्रीन चिली सॉस)
1/2 चम्मच व्हाइट सिरका
1 चम्मच कॉर्न फ्लावर और पानी

बनाने की विधि-  इसे बनाने के लिए मीडियम आंच पर एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें बारीक कटा हुआ लहसुन डालें। अब लहसुन खाने के फायदे तो आप जानती ही होंगी इसलिए मैं यही कहूंगी कि ये आपके लिए अच्छी रेसिपी है। इसके साथ ही लंबे टुकड़ों में कटा हुआ प्याज डालें। फिर बारीक कटी हुई हरी मिर्च और दो चम्मच बारीक कटी हुई गाजर। इस रेसिपी में सब्जियों को ज्यादा नहीं पकाना है। इसके बाद 1 चम्मच उबले हुए स्वीट कॉर्ट डालें। फिर दो चम्मच कटी हुई पत्ता गोभी और 1 चम्मच मटर डालें। अब नमक और काली मिर्च पाउडर डालें। इसके बाद इस रेसिपी में 2.5 कप पानी डालें। इसके बाद 1/4 चम्मच ग्रीन चिली सॉस, 1/4 चम्मच सोया सॉस, 1/4 चम्मच रेड चिली सॉस और 1/2 चम्मच टोमैटो सॉस डालने के बाद आधा चम्मच सिरका डालें। इसके बाद इसमें मैगी का पैकेट खोलकर डालें और उसके बाद कॉर्न फ्लावर को दो चम्मच पानी में घोलकर इसका घोल बनाएं और उसे भी मैगी सूप में डाल दें। इसे डालने से सूप गाढ़ा होगा और दो मिनट पकाने के बाद सूपी मैगी का मज़ा लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here