ऊना। क्षेत्र के रामपुर-हरोली पुल के पास रविवार देर रात एक स्कूटर सवार रैंप से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल स्कूटर सवार की पहचान संजीव कुमार पुत्र शाम लाल निवासी गांव नगंडा जिला ऊना के रूप में हुई है। घायल को लोगों की मदद से उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल के बयान दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार संजीव कुमार रविवार देर रात बालीवाल गांव में काम करने के बाद अपने स्कूटर पर घर वापिस लौट रहा था। इस दौरान हरोली-राम पुल के पास उसका स्कूटर अनियंत्रित होकर पुल के पास बने एक रैंप से टकरा गया। संजीव कुमार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क से गुजर रहे लोगों ने संजीव कुमार को उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद नाजुक हालत में उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। उधर, डीएसपी अनिल मेहता का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल के बयान दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।