ऊना। ऐतिहासिक श्री गुरु रविदास मंदिर में घल्लू घारा जोड़ मेले के दूसरे दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर में शीश नवाया। कार्यक्रम में गढ़शंकर पंजाब के पूर्व विधायक शिंगारा राम सहूंगड़ा और पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने विशेष रूप से शिरकत की। जोड़ मेले में संतों और महापुरुषों ने गुरु के जीवनी पर प्रकाश डाला। विजय रंगीला ने मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। रंगीला ने गुरु रविदास महाराज की वंदना से शुरूआत करते हुए कोम गुरु रविदास दी, कांशी वाले सतगुर, बाबा साहिब भीम राव ने, 22 जनवरी जोड़ मेला, साइयां रंबी आर बालेया, पथरी तरोण बालेया आदि भजनों से श्रद्धालुओं को नचाया।
धर्मवीर शिंपु, कुलदीप माही और कुलदीप सूफी ने भी गुरु रविदास महाराज की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने मेरा कांशी वाले नाल प्यार, तकड़ी नानक दी तेरा तेरा बोले। इससे पहले जोड़ मेला संयोजक शिंगार राम सहुगड़ा पूर्व विधायक गढ़शंकर श्री गुरु रविदास धार्मिक सभा संतोषगढ़ के प्रधान और जोड़ मेला कमेटी के चेयरमैन प्रीतम चंद संधू और अध्यक्ष बलवीर बग्गा की अगुवाई में आदि प्रकाश रत्नागर सागर का भोग डाल झंडे की रस्म अदा की गई। इस अवसर संगत ने गुरु के लंगर का प्रसाद भी ग्रहण किया। इस मौके पर गुरु रविदास सभा के प्रधान बलवीर बबलू, वरिष्ठ उपप्रधान कश्मीरी लाल सिंघा, सचिव बलराम महे, उपप्रधान अमरजीत सिंघा, सुखराम, पवन बिट्टू, संत सतविंद्र सिंह हीरा, संत जोगिंद्र पाल जोहरी, संत जोगिंद्र लांबा, बसपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बलवंत सिंह, लेखराज कटनोरिया, शिव राम भाटिया तरसेम लाल, सुरिंद्र बस्सी, वरिंद्र नाथ, रमेश, लेखराज, नवीन, हरि चंद संधू, बीडीसी संजय भाटिया, मूल राज, तरसेम सहोता और गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रदर्शनियां रहीं आकर्षण का केंद्र
श्री गुरु रविदास मंदिर में युवाओं द्वारा बनाई प्रदर्शनियों ने सबका मन मोह लिए। युवाओं ने गुरु रविदास महाराज के जीवन इतिहास को दर्शाती प्रदर्शनियां बनाकर सबका मन जीता।
शिविर में 300 लोगों का जांचा स्वास्थ्यजोड़ मेले के दौरान लगाए मेडिकल जांच शिविर में संजीव क्लिनिक और गुरुसेवा नर्सिंग कालेज टीम ने मरीजों की जांच की। इस मौके पर नेत्र रोगियों सहित विभिन्न बीमारियों के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया। इस मौके पर डॉ. संजीव कुमार, डॉ. निर्मल, डॉ. गुरमीत, डॉ. संतोष नेत्र रोग विशेषज्ञ ने मरीजों की जांच की।