नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष के बीच आर-पार की लड़ाई चल रही है. मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर के जरिए एक बार फिर विरोधियों को आड़े हाथों लिया है और विपक्ष की तुलना ‘कंस’ से कर दी है. कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, ‘CAA-NRC नहीं हुआ, देवकी का आठवां बेटा हो गया’. बीजेपी के फायरब्रांड नेता ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, ‘CAA, NRC ना हुआ…देवकी का ‘आठवां पुत्र’ हो गया! पैदा होने से पहले ही ‘कंस’ को अपना अंत नज़र आने लगा
कैलाश विजयवर्गीय ने इस ट्वीट में किसी विरोधी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन मतलब साफ है कि उनके निशाने पर विपक्षी पार्टियां ही हैं. कैलाश विजयवर्गीय इससे पहले भी ट्विटर के जरिए इस मसले पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर हमला बोल चुके हैं. इससे पहले भी बीजेपी नेता ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि इस देश में लोकतंत्र के नाम पर हमेशा मखौल उड़ाया जाता रहा है. एक विश्वविद्यालय में नारे लगते हैं, ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे इंसाल्लाह-इंसाल्लाह और ‘अफजल गुरु हम शर्मिंदा हैं-तेरे कातिल जिंदा हैं.’
केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां कर रही हैं. इस कानून को संविधान के खिलाफ बताया जा रहा है तो नहीं अल्पसंख्यकों के खिलाफ वाला भी बताया जा रहा है. कांग्रेस की ओर से बीते दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह पर इस मामले पर देश से नौ झूठ बोलने का आरोप लगाया था कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग समेत कई शहरों में विरोध जारी है. जहां हजारों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं इसका विरोध कर रही हैं. सिर्फ सड़क पर ही नहीं बल्कि इस कानून के खिलाफ अदालत में भी लड़ाई लड़ी जा रही है. सुप्रीम कोर्ट में इस कानून के खिलाफ 140 से अधिक याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं.