एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों यूके में हैं. लेकिन वो मुंबई और बॉलीवुड को बहुत याद कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. राखी सावंत वीडियो में कह रही हैं- ‘मैं अभी यूके में हूं. और मैंने ये सुनिश्चित किया है कि मैं मुंबई आ जाऊं. मैं मम्मी के ऑपरेशन के लिए मुंबई आई थी. अब यहां वापस आ गई हूं. लेकिन मेरा यहां दिल नहीं लगता.’
‘यहां के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं. लेकिन मेरा दिल मुंबई में है मेरी मां के पास. बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेरे दोस्त सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, विद्या बालन और आलिया भट्ट मुझे बहुत मिस करते हैं. सबके मुझे बहुत फोन आते हैं. सब ऐसे मिस करते हैं जैसे मैं बॉलीवुड से चली गई
राखी ने कहा- करण जौहर, फराह खान ये सब लोग बहुत उदास हैं कि मैं शादी करके बॉलीवुड से चली गई. वो लोग बहुत नाराज हैं. सब चाहते हैं कि मैं वापस आ जाऊं. क्योंकि सभी का एंटरटेनमेंट करना जरूरी है. मैं मुंबई आना चाहती हूं. इस वीडियो में राखी सावंत बाथटब में बैठी हुई हैं. उन्होंने गले में मंगलसूत्र पहना हुआ है. इस वीडियो पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. लोग उन्हें कमेंट करके कह रहे हैं कि आप वापस मत आइए और झूठ थोड़ा कम बोला करिए. बता दें कि राखी सावंत ने एनआरआई शख्स रितेश से शादी कर ली है. उनके पति अभी तक सामने तो नहीं आए हैं. लेकिन राखी अक्सर इसका जिक्र करती रहती हैं.