Home राष्ट्रीय दिल्ली में CAA पर सियासत गर्म: शाहीन बाग को बताया ‘शर्म बाग...

दिल्ली में CAA पर सियासत गर्म: शाहीन बाग को बताया ‘शर्म बाग BJP ने कहा- प्रदर्शन के पीछे केजरीवाल-कांग्रेस..

11
0
SHARE

दिल्ली में चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में पार्टियां एक दूसरे पर हमले करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. पिछले करीब एक महीने से शाहीन बाग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ लोग सड़कों पर जमे हैं. अब बीजेपी ने इस प्रदर्शन के पीछे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया है. साथ ही बीजेपी ने शाहीन बाग को ‘शर्म बाग’ बताया है.

बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शाहीनबाग के प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी की साजिश बताया. अपने दावे को सही साबित करने के लिए संबित पात्रा ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें सिसोदिया ने कहा था, ‘’मैं शाहीनबाग के साथ हूं.’’ पात्रा ने कहा, ”सिसोदिया शाहीन बाग के साथ खड़े हैं. मैं कहना चाहता हूं कि शाहीन बाग में अराजकतावादी अराजकतावादियों के साथ खड़े हैं.”

इसके फौरन बाद दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल का ट्वीट आया जिसमें उन्होंने शाहीनाग को शेम बाग बता दिया. उन्होंने कहा, ‘’सीएए पर फैलाए जा रहे भ्रम की वजह से शाहीन बाग ‘शेम बाग’ बना गया है. उधर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तुग़लक़ाबाद विधानसभा सीट पर प्रचार के दौरान कहा, ‘’जिन्ना वाली आज़ादी का मनीष सिसोदिया ने समर्थन किया है आज जो पाकिस्तान राग अलाप रहा है, वही आम आदमी पार्टी  और कांग्रेस बोल रही है. विकास पांच साल काम करने से होता है. केजरीवाल के पास विकास के नाम पर एक लाइन भी बोलने के लिए नहीं है.’’

बता दें कि शाहीनबाग में एक महीने से धरना जारी है. दिल्ली, यूपी और हरियाणा को जोड़ने वाली इस सड़क के बंद होने से दस लाख लोग रोज ट्रैफिक जाम से परेशान हो रहे हैं. हाई कोर्ट में भी मामला जा चुका है, लेकिन प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं है. प्रदर्शनकारी सिर्फ इस बात पर राजी हुए हैं कि स्कूल बसों को आने-जाने का रास्ता दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here