Home स्पोर्ट्स IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला T-20 आज

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला T-20 आज

17
0
SHARE

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजर टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर कीवी टीम पर शुरुआत से ही दबाव बनाने पर होगी. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगे.

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कंधे की चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए है. विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को धवन की जगह टी-20 सीरीज में शामिल किया गया है. आखिरी बार जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा साल 2019 की शुरुआत में किया था. टीम इंडिया ने एकदिवसीय श्रृंखला 4-1 से जीती थी लेकिन टी-20 सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी.

भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी 20  मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जाएगा.न्यूजीलैंड बनाम भारत का पहला टी-20 मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12:20 पर शुरू होगा. वहीं टॉस 11.50 पर होगा.न्यूजीलैंड बनाम भारत का पहला टी-20 मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी (अंग्रेजी में) और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा.

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर.

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कैप्टन), हैमिश बेनेट, टॉम ब्रूस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकर, मिशेल सेंटनर, टिम सिफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here