Home स्पोर्ट्स NZ vs IND 1st T20I: इंड‍िया 6 व‍िकेट से जीती श्रेयस और...

NZ vs IND 1st T20I: इंड‍िया 6 व‍िकेट से जीती श्रेयस और राहुल के तूफानी अर्धशतक…

15
0
SHARE

भारतीय बल्‍लेबाजों ने जबर्दस्‍त प्रदर्शन करते हुए न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ पहला टी20 मैच 6 व‍िकेट से जीत ल‍िया है. इस जीत के सहारे भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हास‍िल कर ली है. न्‍यूजीलैंड की ओर से द‍िए गए 204 रन के लक्ष्‍य को भारतीय टीम ने 19 ओवर में चार व‍िकेट खोकर हास‍िल कर ल‍िया. मध्‍य क्रम के बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर ने छक्‍का लगाकर शानदार अंदाज में मैच खत्‍म क‍िया. टीम इंड‍िया के ल‍िए श्रेयस ने सर्वाध‍िक नाबाद 58 रन की पारी खेली.भारत के ल‍िए श्रेयस के अलावा ओपनर केएल राहुल ने भी 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबक‍ि कप्‍तान व‍िराट कोहली ने 45 रन बनाए. आज की इस जीत का श्रेय श्रेयस अय्यर को जाता है ज‍िन्‍होंने चार व‍िकेट ग‍िरने के बाद जोरदार पारी खेली. उन्‍होंने 29 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए.

मैच में भारतीय कप्‍तान व‍िराट कोहली ने टॉस जीतकर न्‍यूजीलैंड को पहले बैट‍िंग के ल‍िए बुलाया था.न्‍यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 व‍िकेट खोकर 203 रन का व‍िशाल स्‍कोर बनाया था लेक‍िन भारतीय टीम ने रोमांचक अंदाज में इसे पार कर ल‍िया. कीवी टीम के इस  स्‍कोर में कॉल‍िन मुनरो (59) और कप्‍तान केन व‍िल‍ियमसन (51) और रॉस टेलर (नाबाद 54 रन) ने अर्धशतक जमाए थे. भारत के ल‍िए जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, श‍िवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने एक-एक व‍िकेट ल‍िया था.

साउदी की पहली दो गेंदो पर अय्यर ने छक्‍का और चौका लगाया. चौके के साथ उन्‍होंने अपना अर्धशतक भी पूरा क‍िया. अय्यर ने ओवर की आख‍िरी गेंद पर पर छक्‍का जड़ते हुए मैच खत्‍म क‍िया. टीम इंड‍िया ने मैच छह व‍िकेट से जीता. बेनेट की पहली दो गेंदों पर अय्यर ने लगातार चौके जड़े और टारगेट तक पहुंचाने के अपने इरादे जता द‍िए. 18वें ओवर में 11 रन बने. स्‍कोर 6 व‍िकेट पर 186 रन. आख‍िरी दो ओवर में 18 रन की जरूरत श्रेयस ने पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर ट‍िम साउदी को छक्‍का लगाया.ओवर में 10 रन बने. 17 ओवर में स्‍कोर चार व‍िकेट पर 175 रन. आख‍िरी तीन ओवर में 29 रन की जरूरत

16वें ओवर में ईश सोढ़ी को अय्यर ने चौका और मनीष पांडे ने छक्‍का जड़कर भारतीय फैंस को खुशी मनाने का मौका द‍िया. ओवर में 14 रन बने. 16 ओवर के बाद स्‍कोर चार व‍िकेट पर 165 रन. चार ओवर में 39 रन की जरूरत. केएल राहुल, व‍िराट कोहली और श‍िवम दुबे के जल्‍दी-जल्‍दी आउट होने से टीम इंड‍िया मुश्‍क‍िल में आ गई है. ओवर तेजी से न‍िकल रहे हैं. भारत का स्‍कोर 14.5 ओवर में 150 रन तक पहुंचा. 15 ओवर में स्‍कोर चार व‍िकेट खोकर 151 रन. 14वें ओवर में श‍िवम दुबे आउट हो गए. ईश सोढ़ी ने उन्‍हें साउदी से कैच कराया. दुबे ने 9 गेंदों पर एक चौके और एक छक्‍के की मदद से 13 रन बनाए.14 ओवर के बाद स्‍कोर 4 व‍िकेट पर 144 रन. श्रेयस 11 और मनीष पांडे 1 रन बनाकर नाबाद

राहुल और व‍िराट कोहली के आउट होने से न‍िराश भारतीय फैंस को श‍िवम दुबे ने पारी के 13वें ओवर में चौका और छक्‍का लगाकर कुछ राहत दी. ओर में 13 रन बने. 13 ओवर के बाद स्‍कोर तीन व‍िकेट पर 142 रन. पारी का 12वां ओवर ट‍िकनर ने फेंका, इसमें टीम इंड‍िया को व‍िराट कोहली का व‍िकेट गंवाना पड़ा. कोहली ने 45 रन बनाए, उनका कैच गप्‍ट‍िल ने पकड़ा.12 ओवर के बाद स्‍कोर तीन व‍िकेट पर 129 रन. श्रेयस अय्यर 9 और श‍िवम दुबे 1 रन पर हैं. पारी का 11वां ओवर सैंटनर ने फेंका, इसवमें 6 रन बने. 11 ओवर के बाद स्‍कोर दो व‍िकेट पर 121 रन

भारतीय मूल के स्‍प‍िनर ईश सोढ़ी ने 10वें ओवर की आख‍िरी गेंद पर राहुल (56) को आउट क‍िया. कैच लांग ऑफ पर साउदी ने लपका.10 ओवर के बाद स्‍कोर दो व‍िकेट पर 115 रन.
 पारी के 9वें ओवर में ट‍िकनर की गेंद पर कोहली को जीवनदान म‍िला. ईश सोढ़ी ने कैच लेने की कोश‍िश ही नहीं की.  ओवर की चौथी गेंद पर राहुल पारी के छठे ओवर में राहुल रन आउट होते-होत बचे. सातवां ओवर…ईश सोढ़ी अटैक पर. राहुल और कोहली के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई. सोढ़ी के ओवर में कोहली के चौके सह‍ित 12 रन बने. 7 ओवर में स्‍कोर एक व‍िकेट पर 77 रन.B  ने जड़ा छक्‍का. टी20 इंटरनेशनल में 10वां अर्धशतक पूरा क‍िया. इसी ओवर में टीम इंड‍िया 100 रन के पार पहुंची. 23 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्‍के लगाए.9 ओवर के बाद स्‍कोर एक व‍िकेट खोकर 107 रन. पारी के आठवें ओवर में सेंटनर को राहुल ने पहले चौका और फ‍िर छक्‍का लगाया.  ओवर में 14 रन बने. आठ ओवर के बाद स्‍कोर एक व‍िकेट पर 91 रनपांचवां ओवर…साउदी को छक्‍का जड़कर राहुल ने 4.5 ओवर में टीम इंड‍िया को 50 रन के पार पहुंचाया. इसके बाद अगली ही गेंद पर चौका जड़ द‍िया. ओवर में 16 रन बने. 5 ओवर में स्‍कोर एक व‍िकेट पर 57 रन
चौथा ओवर..तेज गेंदबाज ट‍िकनर अटैक पर. पहली ही गेंद पर कोहली ने लांग ऑफ के ऊपर से जड़ा छक्‍का. ओवर में 10 रन बने. स्‍कोर 41/1

दूसरा ओवर स्‍प‍िनर सैंटनर ने फेंका, इसें भारत को रोह‍ित शर्मा का कीमती व‍िकेट गंवाना पड़ा. उन्‍होंने 7 रन के स्‍कोर पर रॉस टेलर ने कैच क‍िया. इस ओवरन में राहुल ने चौका और रोह‍ित ने छक्‍का जड़ा था लेक‍िन न्‍यूजीलैंड ने पहला व‍िकेट हास‍िल कर भारतीय खेमे में न‍िराशा ला दी. व‍िराट कोहली क्रीज पर.रोह‍ित के आउट होने के बाद ओवर की आख‍िरी गेंद पर राहुल का चौका. दो ओवर के बाद स्‍कोर एक व‍िकेट पर 21 रन.
भारतीय टीम के सामने 204 रन का टारगेट है. भारत की बैट‍िंग शुरू हो गई है. रोह‍ित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर है. साउदी ने पहला ओवर फेंका. एक ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 4 रन
पारी का आख‍िरी ओवर बुमराह ने फेंका. 50 ओवर में न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर — व‍िकेट खोकर –रन रहा. इस ओवर के आख‍िरी क्षणों में बुमराह इंजुरी के कारण मैदान में ग‍िरे नजर आए. फ‍िज‍ियो के इलाज के बाद वे वापस लौटे और भारतीय टीम ने राहत की सांस ली. इसी ओवर में टेलर ने 25 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से अर्धशतक पूरा क‍िया. छह साल में टेलर का टी20I में यह पहला अर्धशतक था. 19.4 ओवर में टीम के 200 रन पूरे हुए. ओवर में 12 रन बने. 20 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 5 व‍िकेट पर 203 रन रहा.भारत के ल‍िए जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, श‍िवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने एक-एक व‍िकेट ल‍िया. 18वां ओवर. बुमराह ने टीम को पांचवीं कामयाबी द‍िलाई. उन्‍होंने नए बल्‍लेबाज शेइफर्ट को श्रेयस अय्यर से कैच कराया. 18 ओवर के बाद स्‍कोर 5 व‍िकेट खोकर 182 रन.
17वां ओवर. चहल को व‍िल‍ियमसन ने तीन चौके जड़े. तीन व‍िकेट ग‍िरने के बावजूद भारतीय बॉलर, कीवी बल्‍लेबाजों को रोक नहीं पा रहे. ओवर में तीसरे चौके के साथ केन ने टी20I में 10वां अर्धशतक पूरा क‍िया. ओवर की आख‍िरी गेंद पर व‍िल‍ियमसन (51) आउट. कप्‍तान कोहली ने लपका कैच. 17 ओवर के बाद स्‍कोर चार व‍िकेट पर 178 रन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here